हमारा परिचय

'आपकी हिंदी' एक सूचनात्मक ब्लॉग है । जिसमें आप हर तरह की जानकारी हिंदी में प्राप्त कर सकते हैं । हम देश - विदेश से लेकर साहित्यिक बातें तथा आम जन - जीवन की बातें आप तक पहुँचाने की कशिश करेंगे । ऐसे कई प्रदेश के लोग हैं जिन्हें अँग्रेज़ी नहीं आती है । उन तक सही जानकारी नहीं पहुँच पाती है । हमारा मुख्य उद्देश्य यही है कि हम प्रत्येक क्षेत्र की जानकारी आपको घर बैठे ही प्राप्त कराएँ । बच्चे हों या बूढ़॓, गृहिणी हो या कोई कार्यकर्ता प्रत्येक व्यक्ति इस मंच से जानकारी प्राप्त कर सकता है । चाहे किताबी जानकारी हो, देश-विदेश की जानकारी हो या फिर जीवन-शैली हो हर तरह की बातें आपको हम हिंदी में बताने की कोशिश करेंगे ।

आपने यह देखा होगा कि दुनिया में जो भी चीजें होती हैं उसके पीछे कोई न कोई मकसद जरूर होता है । हमारा भी यही उद्देश्य है कि हम अपने लेखों द्वारा लाखों लोगों की सहायता करें और अपनी जानकारी को लोगों तक पहुँचा सकें । हम इस मंच पर जो भी जानकारी देंगे भरपूर शोध के साथ देंगे ।


आज इंटर्नेट का जमाना है । इंटर्नेट के बिना जैसे हमारा जीवन कुछ भी नहीं है । आपको हर चीज इंटर्नेट पर मिल जाता है । लेकिन वह हर चीज अँग्रेज़ी मेंं होने के कारण लोगों को समझ मेें नहीं आती है । हम उन तमाम चीजों की बेहतर बातें आपको विस्तार रूप से हिंदी में प्रस्तुत करने की कोशिश करेंगे ।